जौनपुर: भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस का हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा में किसान सम्मान दिवस का आयोजन  किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी डा. रमेशचन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में पशुपालन, उद्यान, मत्स्य व गन्ना विभाग आदि के पैदावार में अच्छा कार्य करने वाले प्रगतिशील 40 किसानों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसान मेले, विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी का अवलोकन कर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान मौजूद रहें, जिन्हे विभाग के तरफ से जागरूक भी किया गया।  

जिलाधिकारी ने कहा कि किसान वैज्ञानिक खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त कर अपनी आय दोगुनी कर सकते है। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मानित करने का उददेश्य है कि अन्य किसान भी इन किसानों से प्रेरणा लें। कृषि के क्षेत्र में महिलाए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। अन्य महिलाओं से भी अपील है कि वे आगे आये और वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करते हुए आजीविका में वृद्वि करें। साथ ही उन्होंने अपील किया कि किसान मृदा परीक्षण अवश्य कराये और फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए फसल बीमा कराए।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जिला प्रशासन किसानों की आय दोगुनी करने में सभी प्रकार से सहयोग कर रहा है किसानों को समय से खाद उपलब्ध हो तथा सिचाई के लिए नहरों में पानी रहे इसके लिए प्राथमिकता पर कार्य कर रही हैं। वहीं उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में काले गेंहू की खेती को बढावा दिया जाये। इसके अलावा कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कनौजिया, डा. संदीप, डा. अमित कुमार, डा. सुरेन्द्र प्रताप और डा. अनिल यादव ने विस्तार से किसानों को तकनीकी कृषि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपकृषि निदेशक जयप्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी के.के सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना, देवराज पाण्डेय, अंजनी उपाध्याय, अमित मिश्र, सुरेंद्र शर्मा, श्रवण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
            
यह भी पढ़ें;- सुल्तानपुर: रास्ते के विवाद में महिला व बेटियों की लाठी-डंडे से की पिटाई, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार