सिक्किम हादसा: CM योगी ने शहीद जवानों के परिवार को सहायता देने का किया ऐलान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम हादसे में शहीद हुए यूपी के जवानों के परिवार को सहायता देने का ऐलान किया है। सीएम ने शहीदों के परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और जिले में शहीद के नाम पर सड़क का नामकरण करने का ऐलान किया है।    

बताते चलें कि एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान उत्तरी सिक्किम के जमा इलाके में शहीद हो गए थे। इनमें उत्तर प्रदेश के जवान भी शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था। इसमें दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। 

ये भी पढ़ें -मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह के विवादित स्थल का होगा सर्वे, 20 जनवरी तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

संबंधित समाचार