Video: राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सेंकी रोटियां! शिक्षिकाओं और छात्राओं से की बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची सूबे की राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने वहां के रसोई में रोटी तक सेंकी और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने वहां की शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ खुल कर बातें की।

सूबे की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिलहारी का निरीक्षण करने पहुंची। वहां उन्हें नामांकित 200 छात्राओं में से 153 छात्राएं मौजूद मिली। शिक्षिका नीलम और चौकीदार रवीश छुट्टी पर बताए गए। राज्यमंत्री राजनी तिवारी ने विद्यालय की कक्षा-कक्षो का हाल जाना।वे वहां के रसोई में पहुंची और खुद ही रोटियां बेल कर उन्हें सेंका भी।

 

वहां मौजूद भीड़ राज्यमंत्री को रोटी सेंकते हुए देख कर हैरान रह गई इस दौरान एसडीएम शाहाबाद के अलावा वार्डेन अशोक कुमारी मौजूद रहीं। राज्यमंत्री ने विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ बातें की,साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: प्राथमिक विद्यालय पूरे अड़ारू पहुंचे पद्मश्री प्रो. अभिराज राजेंद्र मिश्र, नौनिहालों को किया प्रोत्साहित

संबंधित समाचार