हरदोई: बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण, गैर हाजिर कार्मचारियों का काटा वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। बीएसए डॉ. विनीता ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुरसा और जगदीशपुर बावन का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ शिक्षिकाए हाजिर थी, तो कुछ प्रशिक्षण के लिए प्रयागराज गई हुईं थीं। वहीं रसोइया और चौकीदार वहां से गायब थे। इस पर उन सभी का एक दिन का वेतन काटे जाने के आदेश दिए गए हैं।

बीएसए डा.विनीता शुक्रवार की रात 9:15 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुरसा पहुंची। वहां वार्डेन वसुधा और शिक्षिका सुनीता देवी हाज़िर थी। अनामिका दुबे प्रशिक्षण के लिए प्रयागराज गई हुई थी। वहां 100 छात्राओं में से 74 छात्राएं मौजूद थीं। जबकि चौकीदार सुहैल सिद्दीकी और रसोइया आशारानी गैर हाज़िर थी।उन दोनों का एक दिन का वेतन काटा गया है।

इससे 8:45 बजे बीएसए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर बावन पहुंची। वहां 100 छात्राओं में से 49 छात्राए मौजूद थीं। वहां वार्डेन अशरफ रानी सीएल पर थी।शिक्षिका सीमा देवी और चौकीदार विजय कुमार ड्यूटी पर थे।रजनी सिंह प्रशिक्षण के लिए प्रयागराज गई हुई थी। जबकि रसोइया बीना और आशा रानी के गैर हाज़िर रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटा गया है।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: महाविद्यालय में छात्रों को मिले स्मार्टफोन तो खिल उठे चेहरे

संबंधित समाचार