सुल्तानपुर: महाविद्यालय में छात्रों को मिले स्मार्टफोन तो खिल उठे चेहरे
अमृत विचार, कूरेभार, सुल्तानपुर। शनिवार को कूरेभार विकास खंड के पंडित शिव रतन दूबे महाविद्यालय दुबेपुर दुर्गानगर में बीए फाइनल ईयर के 38 छात्र-छात्राओं को कालेज प्रबन्धक व हाईकोर्ट लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश्चंद्र दूबे ने स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
प्रबंधक हरिश्चंद्र दूबे ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार की यह योजना अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आगे की शिक्षा के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है। मौके पर कालेज के नोडल ऑफिसर रेनू यादव, प्राचार्य डॉ शोभा सत्यदेव, डॉ सतीश अग्निहोत्री, डॉ. डीपी यादव, डॉ संध्या शाही, योगेश कुमार आदि रहे।
राणा प्रताप में 900 विद्यार्थियों को मिला स्मार्टफोन
सुलतानपुर। राणा प्रताप पीजी कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष बीए, बीएससी, बीकॉम के 900 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्राचार्य प्रो डीके त्रिपाठी और खंड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर बीपी यादव ने राणा प्रताप और मां सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया। यहां भूगोल विभाग अध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, बीएड विभाग के डॉ संतोष अंश, डॉ रमाकांत तिवारी, सतेंद्र सिंह, रवि सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, आदित्य सिंह, विष्णु पाल, संजय कुमार रहे।
यह भी पढ़ें;-अयोध्या: पूर्व पीएम की जयंती पर कल होगा कवि सम्मेलन, सांसद ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
