गौतमबुद्ध नगर: 17 निजी अस्पतालों में होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, बढ़ाया जाएगा जांच का दायरा  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। यूपी सरकार के दिशा निर्देश के अंतर्गत कोरोना को लेकर हर जिले में स्वास्थय सेवाएं अलर्ट मोड में हैं। इसको लेकर जिले के 17 निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की सुविधा होगी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। सीएमओ की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों की बैठक में संक्रमण से निपटने की तैयारियों पर चर्चा हुई। साथ ही, सभी निजी अस्पतालों को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

बताते चलें कि फिलहाल जिले में कोरोना की 500 जांच ही हो रही हैं। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूम, बेड की उपलब्धता के लिए डॉ. मनोज कुशवाह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। होम आइसोलेशन की व्यवस्था डॉ. ललित कुमार, सर्विलांस और विदेशी यात्रियों की ट्रैकिंग डॉ. टीकम सिंह, एक्टिव केस सर्च डॉ. अशोक कुमार, सैंपलिंग डॉ. अमित व वर्तिका गुप्ता और सैनिटाइजेशन का जिम्मा राजेश सिंह व श्रुति संभालेंगे। ऑक्सीजन की उपलब्धता डॉ. आरके सिंह और श्वेता खुराना और वैक्सीनेशन का जिम्मा डॉ. आरके सिंह व डॉ. उबैद कुरैशी संभालेंगे।

ये भी पढ़ें - कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को CM योगी ने दी सहायता राशि, बोले- हम सबका लक्ष्य है लोकमंगल

संबंधित समाचार