मुरादाबाद : अधिसूचना जारी होने पर दावेदारों की टकटकी, High court के पाले में आरक्षण की गेंद...निर्णय से साफ होगी तस्वीर
निकाय चुनाव: जिले में नगर निगम सहित 11 निकायों में होना है चुनाव, नये साल का शुभकामना संदेश देकर पैठ बनाने में जुटे दावेदार
मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे भावी प्रत्याशियों की टकटकी अधिसूचना के लिए 27 दिसंबर पर लगी है। उच्च न्यायालय के निर्णय से आरक्षण की तस्वीर साफ होगी। इसके बाद ही आयोग को अधिसूचना जारी करने की हरी झंडी मिलेगी। समय खिंचने से दावेदारों के उत्साह को ठंड मार रही है। हालांकि बहुत से उत्साही नये साल के स्वागत के बहाने मतदाताओं को शुभकामना संदेश देकर पैठ बनाने में जुटे हैं।
जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी हो चुकी है। इसके अनुसार एक नगर निगम सहित कुल 11 निकायों के लिए 243 वार्डों में 9,36,492 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें नगर निगम के 70 वार्ड में 6,64,609 मतदाता महापौर और पार्षदों के राजनीतिक भविष्य को तय करेंगे। निकायों में मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक नगर निगम में 6,64,609 और सबसे कम 14284 नगर पंचायत ढकिया में हैं।
मतदाता सूची जारी होने और अनंतिम आरक्षण सूची के बाद चुनाव की सरगर्मी बढ़ी थी। लेकिन, आरक्षण के पेच से अब गेंद न्यायपालिका के पाले में है। उच्च न्यायालय में सुनवाई पूरी होने के बाद अब टकटकी 27 दिसंबर को आने वाले निर्णय पर टिकी है। जिससे आरक्षण की तस्वीर साफ होगी। इसके बाद ही अधिसूचना जारी होने का रास्ता साफ होगा। तारीखों के एलान को लेकर अनिश्चितता का माहौल बन रहा है। मगर इसके बीच भी उत्साही दावेदार अपनी गोटी फिट करने में लगे हैं।
मुख्य सड़कों के अलावा वार्ड की गलियों में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स लगाकर नये वर्ष के स्वागत की शुभकामना देकर लोगों के सामने अपनी दावेदारी रखी जा रही है। एक दूसरे से मेलजोल बढ़ाए जा रहे हैं। हालांकि कई पुराने दिग्गजों की सीट आरक्षण के पेच में फंसने से वह होड़ से बाहर होते दिख रहे हैं तो कई की मानों लाटरी लग गई है। अब निगाहें 27 दिसंबर को उच्च न्यायालय के फैसले पर टिकी है। इसके बाद ही नये साल का स्वागत भी चुनाव के बहाने और गर्मजोशी से होगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जागरूकता के अभाव में बढ़ीं घटनाएं, लाेगों को निशाना बना रहे साइबर अपराधी
