संभल: डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का भाजपा पर तंज, कहा- कोरोना को भाजपा ने बनाया राजनैतिक हथियार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल, अमृत विचार। संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने देश में कोरोना फैलने के अंदेशे से सरकार के इंतजामों पर कहा है कि यह जो कोरोना का प्रोपगंडा है। यह असल में सियासी कोरोना है। यह बीजेपी का सियासी कोरोना है, यह सियासी कोरोना से डर रहे हैं।

 डॉ. बर्क ने कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी दाखिल हुए हैं तो इन्हें परेशानी हो रही है। कोरोना का अभी पता नहीं क्या हालात है, लेकिन इस वक्त सियासी कोरोना ज्यादा फैला हुआ है। सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने बिहार में आरजेडी के नेता अब्दुल कारी सिद्दीकी के उस बयान को नकारा दिया है जिसमे उन्होंने कहा था कि अब उन्हें भारत में रहने से डर लग रहा है।

सपा सांसद बर्क ने कहा कि यह देश हमारा है, हम तो कहीं जाने वाले नहीं हैं। कहा कि हमें यही के हालात सुधारने होंगे। क्योकि यहां पर मुसलमानों के साथ ज्यादती हो रही है। इस ज्यादती का  जवाब हम 2024 के लोकसभा चुनाव में देंगे।

ये भी पढ़ें:- संभल: फसलों के नुकसान से आक्रोशित हुए ग्रामीण, स्कूल में बंद किए छुट्टा गोवंश

संबंधित समाचार