संभल: फसलों के नुकसान से आक्रोशित हुए ग्रामीण, स्कूल में बंद किए छुट्टा गोवंश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, संभल/कैला देवीछ। संभल जिले के विकास खंड पंवासा क्षेत्र के गांव रुदायन में फसलों को नुकसान पहुंचाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंश उच्च प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिए। सूचना मिलने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ)मौके पर पहुंच गए। जिस पर ग्रामीणों ने पशुओं को किसी अन्य स्थान पर भेजने की मांग उठाई। सीवीओ ने अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन रविवार को अवकाश होने के कारण पशु स्कूल में ही बंद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: एसपी सिटी ऑफिस के सामने दिनदहाड़े लूट, बदमाश ई- रिक्शा में बैठी महिला का पर्स लूटकर हुए फरार

क्षेत्र के गांव रुदायन में छुट्टा गोवंश का दायरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन पशु खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार ग्रामीण इन पशुओं को पकड़ने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लिहाजा शनिवार की देर शाम गुस्साए ग्रामीणों ने छुट्टा घूमने वाले पशुओं को घेरकर गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया।

रविवार को जब इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को हुई तो हड़कंप मच गया। सीवीओ डॉ. मुन्नालाल यादव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को पशुओं को खोलने के लिए काफी समझाया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। उनका कहना था कि पशुओं को पहले दूसरे स्थान पर भेजने की व्यवस्था की जाए।

लगातार पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कड़ाके की सर्दी में फसलों की रखवाली के लिए ग्रामीणों को पूरी-पूरी रात खेतों में गुजारनी पड़ रही है।  सीवीओ ने इसकी जानकारी आला अधिकारी को दी, साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया। हालांकि रविवार होने के कारण पशु स्कूल में ही बंद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: रामगंगा नगर में ढाई करोड़ से दो बेसिक स्कूलों का निर्माण करवा रहा बीडीए

संबंधित समाचार