अयोध्या: एनपीएस के विरोध में शिक्षक लामबंद, कड़े विरोध का ऐलान
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के विरोध में जिले भर के शिक्षक लामबंद हो गए हैं। शिक्षक संगठनों ने इसे लेकर आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। शिक्षक संगठनों ने साफ कहा है कि एनपीएस किसी भी दशा में मंजूर नहीं है।
इसी को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को प्रदर्शन का ऐलान किया है। संघ की ओर से जारी सूचना के अनुसार एनपीएस काटे जाने हेतु प्रान आवंटन न होने की दशा में वेतन अवरुद्ध करने की बात वित्त नियंत्रक व लेखा अधिकारी द्वारा कही गई है। जिसके विरोध में मंगलवार को दोपहर तीन बजे सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं तिकोनिया पार्क में एकत्र होंगे। उसके बाद जुलूस की शक्ल में बीएसए कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपेंगे।जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने बताया कि इसके बाद अग्रिम आंदोलन की रणनीति निर्धारित की जाएगी।
वहीं उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन के आह्वान पर ब्लॉक इकाई द्वारा 30 दिसम्बर को प्रदर्शन बीआरसी बीकापुर पर होगा। अध्यक्ष हरिकिशन ने बताया कि बिना प्रान नंबर एलाट के वेतन अवरुद्ध किये गए आदेश पूरी तरह से गलत है। हर स्तर पर इसके लिए लड़ाई होगी।
ये भी पढ़ें - आजमगढ़ में विवाद के बाद पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार