बरेली : SSP ने किया ICCC का निरीक्षण, रैन बसेरों और यातायात व्यवस्था भी परखी

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

कप्तान ने किसी भी प्रकार घटना के घटित होने पर सम्बन्धित को अवगत कराने व कोविड-19 (कोरोना) के दृष्टिगत कोरोना सम्बन्धी गाइडलाइन अथवा नियमों को PA System के माध्यम से जागरूकता हेतु संदेश प्रसारित कराने आदि आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए । 

बरेली, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बरेली नगर निगम में स्थापित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (ICCC) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने ICCC के जरिए शहर क्षेत्र के रैन बसेरों, यातायात व्यवस्था आदि की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही ICCC में नियुक्त पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण, कानून व शांति व्यवस्था हेतु CCTV कैमरों पर निरन्तर सतर्क दृष्टि बनाए रखने का एसएसपी ने आदेश दिया।

ये भी पढ़ें:-बदायूं : लड़की को अगवा करने के मामले में फरार युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

WhatsApp Image 2022-12-27 at 2.35.43 PM

कप्तान ने किसी भी प्रकार घटना के घटित होने पर सम्बन्धित को अवगत कराने व कोविड-19 (कोरोना) के दृष्टिगत कोरोना सम्बन्धी गाइडलाइन अथवा नियमों को PA System के माध्यम से जागरूकता हेतु संदेश प्रसारित कराने आदि आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए । 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त बरेली निधि गुप्ता वत्स व पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली  राममोहन सिंह व अन्य अधिकारी और  कर्मचारीगण मौजूद रहें। 

ये भी पढ़ें:-बरेली : अमरीना ने राधिका बन हिंदू युवक से रचाई शादी, एक रॉन्ग फोन कॉल से हुई थी दोस्ती

संबंधित समाचार