पीलीभीत: प्रेमिका को अमेरिका में छोड़कर भारत लौट आया युवक
युवती ने पुलिस को अमेरिका से फोन पर की शिकायत
पूरनपुर, अमृत विचार। अमेरिका में कई सालों तक प्रेमिका के साथ रहने के बाद युवक उसे छोड़कर भारत लौट आया। अमेरिका वापस न आने पर युवती को जानकारी लगी। अमेरिका में बैठी युवती ने पूरनपुर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी से 34.53 लाख की ठगी, नहीं दर्ज हुई FIR, SSP से लगाएंगे गुहार
दिल्ली की रहने वाली एक युवती पिछले काफी दिनों से अमेरिका में रह रही है। पूरनपुर के रहने वाले युवक की अमेरिका में युवती से मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों मिलने लगे। दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाते हुए भारत से लौटने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पहले प्रेमी जरूरी काम के लिए भारत लौट आया। काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक अमेरिका में नहीं पहुंचा।
इस पर युवती ने उससे संपर्क किया तो युवक ने अमेरिका आने से इंकार कर दिया। धोखाधड़ी का शिकार युवती ने पूरनपुर कोतवाली फोन कर मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवती से नंबर लेकर भारत लौटे प्रेमी से संपर्क किया तो युवक ने आगरा में होने की बात बताई। कोतवाल ने उसे तत्काल पूरनपुर पहुंचने की बात कही है। पूरी सच्चाई सामने आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: फंदे से लटका मिला श्रमिक का शव, भाई बोला- गुस्सैल था...कर ली खुदकुशी
