अधूरा रह गया मुरादाबाद से मुंबई के लिए ट्रेन का सपना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अलविदा 2022 : शहर के निर्यातक और जन प्रतिनिधि कई साल से कर रहे मुंबई के लिए ट्रेन चलाने की मांग

रेलवे स्टेशन मुरादाबाद

मुरादाबाद, अमृत विचार। वर्ष-2022 चार दिन बाद अलविदा हो जाएगे। लेकिन इस बार भी शहर के लोगों का मुरादाबाद से मुंबई के लिए ट्रेन का सपना अधूरा ही रह गया। वह सालों से मुंबई के लिए ट्रेन की मांग कर रहे हैं। मुरादाबाद पीतल उद्योग के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। यहां के कारोबारी माल तैयार कर मुंबई और वहां से विदेश तक भेजते हैं।

लेकिन मुरादाबाद से मुंबई के लिए ट्रेन न होने से पीतल कारोबारियों को परेशानी होती है। इसके चलते पीतल कारोबारी व शहरवासी पिछले 40 सालों से मुरादाबाद से मुंबई तक सीधी ट्रेन सेवा की मांग कर रहे हैं। ताकि छोटे व्यापारी भी ट्रेन से मुंबई माल भेज सकें। लेकिन अभी तक रेलवे ने कोई पहल नहीं की है। हालांकि रेलवे हर साल जनप्रतिनिधियों व यात्रियों को प्रस्ताव मुख्यालय भेजने का आश्वासन देता है। केंद्र सरकार ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रही तो शहरवासियों को उम्मीद जागी थी कि शायद साल 2022 में मुंबई के लिए ट्रेन का संचालन शुरू हो जाए, लेकिन साल-2022 भी चार दिन बाद पूरा हो जाएगा।

गजरौला से संभल के लिए भी नहीं बिछी लाइन
संभल के लोगों को गजरौला या दिल्ली जाने के लिए मुरादाबाद आना पड़ता है। इसके लिए रेलवे ने गजरौला से संभल के लिए रेलवे लाइन डालने का प्रस्ताव कई साल पहले भेजा था। इसके लिए रेल मुख्यालय से प्रस्ताव पास हो गया था। रेलवे लाइन के लिए सर्वे भी हुआ था। लेकिन बीच में दो साल कोरोना महामारी के चलते रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू नहीं हो सका था। साल 2022 की शुरूआत में गजरौला से संभल के लिए रेल लाइन बिछाने का बजट आ गया। तो यात्रियों को उम्मीद जागी थी कि इस साल गजरौला से संभल तक रेल लाइन शुरू हो जाएगी। लेकिन रेल प्रशासन ने अभी तक गजरौला से संभल तक रेल लाइन डालने का काम शुरू नहीं किया है। 

आगरा के लिए भी ट्रेन की मांग
मुरादाबाद रेल मंडल का मुख्यालय है, इसके बावजूद यहां से आगरा के लिए ट्रेन का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी होती है। कई सालों से यात्री मुरादाबाद से आगरा के लिए ट्रेन की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेल प्रशासन इस साल भी आगरा के लिए ट्रेन का संचालन नहीं कर पाया। 

दिव्यांगों और बुजुर्गों को नहीं मिल सकी टिकट में छूट
रेलवे में सफर के लिए दिव्यांगों और बुजुर्गों को टिकट पर छूट दी जाती है। लेकिन दो साल पहले रेलवे ने छूट रोक दी थी। 2022 की शुरूआत में रेलवे प्रशासन ने इस साल जल्द ही दिव्यांगों और बुजुर्गों को टिकट पर दी जाने वाली राहत शुरू करने का वादा किया था, लेकिन राहत नहीं मिली। 

हमने कई बार संसद में मुरादाबाद से मुंबई व आगरा के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर चुके हैं। रेलवे प्रशासन को भी पत्र लिखकर दिया है, लेकिन रेल प्रशासन हर सिर्फ आश्वासन देता है, जबकि मुंबई के लिए ट्रेन की सुविधा जरूरी है। -डॉ. एसटी हसन, सांसद

मुरादाबाद के यात्री और जनप्रतिनिधि पिछले काफी समय से मुंबई और आगरा के लिए ट्रेन की मांग कर रहे हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया। रेलवे बोर्ड ही मुंबई में आगरा के लिए ट्रेन चलाने का फैसला लेगा।  -सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: नियमित शराब पीने वालों को गिरफ्तार कर करें कार्रवाई- सांसद डॉ. एसटी हसन

संबंधित समाचार