UP Investors Summit: 5 जनवरी से देश में रोड शो करेंगे यूपी सरकार के मंत्री, CM योगी भी जाएंगे मुंबई
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की योगी सरकार यूपी इन्वेस्टर समिट को लेकर बेहद उत्साहित है और इसकी सफलता के लिए खुद सीएम योगी ने मोर्चा संभाला है। आगामी 5 जनवरी से देश के कई शहरों में योगी सरकार के मंत्री रोड शो के जरिये इस समिट का हिस्सा बनने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
बताते चलें कि यूपी सरकार के मंत्रियों ने दुनिया के 16 देशों से 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश जुटाने के लिए हाल ही मैं दौरा किया है। अब योगी सरकार देश के उद्योगपतियों से भी प्रदेश में निवेश को लेकर संवाद करेगी। घरेलू निवेशकों को साधने UP के मंत्रियों का समूह देश के 7 बड़े शहरों में रोड शो करने जा रहा है।
CM योगी आदित्यनाथ खुद मुंबई में बड़े उद्योग समूहों से मिलेंगे। उन्हें यूपी में निवेश का आमंत्रण देंगे, जबकि अन्य 6 शहरों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। CM के निर्देश पर घरेलू रोड शो के लिए नई टीम गठित की गई है, जिसमें कैबिनेट और राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं। मंत्रियों के सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का दल इन दौरों पर साथ होगा।
मुंबई में 5 जनवरी को CM योगी रोड शो करेंगे। यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, बॉम्बे डाइंग, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और एशियन पेंट्स समूह के अलावा बैंकिंग सेक्टर और फिल्म जगत की हस्तियों से मिलेंगे। अन्य दौरों में, अडानी ग्रुप, हिताची, हीरानंदानी ग्रुप, जैसे कई बड़े ब्रांड के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: जेल सहित 127 सेंटर पर होंगे UP Board exam, डीआईओएस की ओर से तैयारियां जारी
