Kanpur SBI Bank Theft : आठ दिन बीत जाने के बाद भी बैंक चोरी में पुलिस के हाथ खाली, कई संदिग्धों से पूछताछ जारी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur SBI Bank Theft कानपुर में आठ दिन बीत जाने के बाद भी बैंक चोरी में पुलिस के हाथ खाली है।

Kanpur SBI Bank Theft कानपुर में आठ दिन बीत जाने के बाद भी बैंक चोरी में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक चोरों का सुराग नहीं लग पाया है।

अमृत विचार, कानपुर। Kanpur SBI Bank Theft सचेंडी थाना क्षेत्र के भौंती शाखा की एसबीआई बैंक में चोरी की वारदात से पुलिस गश्त पर सवाल उठे थे। चोरों ने आठ फुट सुरंग बनाकर स्ट्रांग रूम से लॉकर काटकर 1 किलो 182 ग्राम सोना पार कर दिया था। घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का कुछ पता नहीं लगा सकी है।

बैंक में चोरी गया सोना की कीमत 99 लाख रुपये बताई गई है। इधर, वारदात के बाद से ही लगातार पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद डॉग स्क्वायड  पास में रहने वाले एक घर में पहुंचा था। इस पर पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को उठाकर पूछताछ की थी।

इसी तरह पुलिस अब तक दर्जनों लोगों को उठाकर पूछताछ कर चुकी है। लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कई आईपीएस अधिकारियों के साथ पांच टीमों को खुलासें के लिए लगाया है। उधर, लॉकरधारकों के लॉकर से पैसे, जेवरात गायब होने से उनमें आक्रोश है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार कई लोगों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई ठोस सुबूत नहीं मिला है।

 

संबंधित समाचार