पीलीभीत: पैनिया हिम्मतनगर में बाघ की दस्तक, मचा हड़कंप
बाघ के पदचिन्ह को ट्रेस करने में जुटी टीम
पीलीभीत/दियोरिया कलां, अमृत विचार। बरखेड़ा के बाद अब दियोरिया कलां के पैनिया हिम्मतनगर में बाघ की दस्तक देखने को मिली। गांव में चक शिवपुरी वाली सड़क पर गन्ने के खेत से अचानक एक बाघ निकालकर सड़क पर आ गया। बाघ को देखकर खेतों में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई।
इसी बीच पड़ोस में काम कर रहे मनरेगा मजदूरों ने वीडियो बना लिया। सूचना मिलते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। जानकारी होते ही समाजिक वानिकी विभाग के डिप्टी रेंजर सुरेश कुमार, टाइगर ट्रैकर सतीश कुमार, वन रक्षक इकबाल, वाचर भूपराम मौके पर पहुंचे। टीम बाघ के पदचिन्ह को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: शराब के लिए रुपये नहीं दिए तो दबंग ने छीना मोबाइल, अभद्रता कर धमकाया
