हरदोई: महिला ने विचित्र बच्चे को दिया जन्म, देखकर डॉक्टर हुए हैरान 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, हरदोई। बावन सीएचसी पर एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। जिसको देखकर डॉक्टर और परिजन बेहद हैरान हो गए है। वहीं आरबीएसएके की टीम ने सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में इस बच्चे को चिन्हित किया है। जिसे जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है। जिसको आरबीएसएके के तहत इलाज के लिए भेजा जाएगा। 

WhatsApp Image 2022-12-28 at 18.47.58

बता दें कि बच्चे के 60 परसेंट शरीर पर ब्लैकनेस पाया गया है और बाल वगैरह उगे हुए हैं। इसके बाद बच्चे को आरबीएसके टीम के तहत चिन्हित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि बावन सीएचसी में कल एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। डिलीवरी के बाद पैरामेडिकल स्टॉफ और परिजनों ने बच्चे कि पीठ से लेकर 60 परसेंट हिस्से पर ब्लैक नेस देखा। जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन अचंभित रह गए और इस बात की जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा को दी।

अधीक्षक ने बच्चे के बारे में जानकारी ली जिस पर आरबीएसके टीम के एमओ डॉक्टर इकराम हुसैन ने बच्चे को चिन्हित किया और बताया कि बच्चे को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है। डॉक्टर इकराम हुसैन ने बताया कि जल्द ही बच्चे को बीमारी से रिकवर कर लिया जाएगा। वहीं बच्चे को देखने के लिए भी वहां काफी संख्या में लोग पहुंचने लगे। 

ये भी पढ़े:- लखनऊ : विधि विश्वविद्यालय के स्टेम पोर्टल का हुआ नवीनीकरण

संबंधित समाचार