हल्द्वानी: प्रधानमंत्री मोदी की घोषणाओं के क्रियान्वयन से हाईटेक बनेगा हल्द्वानी
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी के लिए की गई दो हजार करोड़ की घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिले के अधिकारियों व कार्यदायी संस्था टाटा कंसलटिंग इंजीनियरिंग को घोषणाओं पर जल्द से जल्द क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शहर के विकास के लिए दो हजार करोड़ रुपये की घोषणाएं की थीं। इनमें सीवरेज, पेयजल, प्रशासनिक भवन, हरित विकास, पार्किंग, ट्रांसपोर्ट, फायर एवं इमरजेंसी सेवाएं वगैरह की डीपीआर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि पेयजल एवं सीवर में जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
शेष प्रस्तावों पर युद्ध स्तर पर डीपीआर तैयार की जाए और अगले तीन माह में योजनाओं पर काम शुरू हो। घोषणाओं के क्रियान्वयन से हल्द्वानी का समुचित विकास होगा और हाईटेक हल्द्वानी बनेगी। इसके लिए सरकार ने जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।
इस मौके पर टाटा कंसलटिंग इंजीनियरिंग कंपनी पावर प्वाइंट के माध्यम से बताया कि शहर की पेयजल के लिए 835 करोड़, सीवरेज को 462 करोड़, प्रशासनिक भवन, वेंडर जोन, सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग, ट्रांसपोर्ट एवं फुटपाथ को 500 करोड़, फायर एवं इंमरजेंसी सर्विस को 100 करोड़ का डीपीआर तैयार की गई है। शहर में पेयजल की समस्या के समाधान को 11 नए ओवरहैड टैंक व 8 नए नलकूप प्रस्तावित हैं।
बारिश में नैनीताल व कालाढूंगी रोड के अलावा अन्य स्थानों पर जलभराव से निजात को ड्रेनेज प्लान भी है। रोड कनेक्टिविटी, पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अलग से बस स्टेशन, ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। इस दौरान उच्चशिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, मेयर जोगेन्दर रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, लक्ष्मण सिंह खाती, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, डीएफओ वैभव कुमार, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, पेयजल ईई अशोक कटारिया, सिंचाई ईई केएस बिष्ट, एआरटीओ विमल पांडे, टाटा कंपनी से दीपांकर दत्ता, उर्मिला अधिकारी, हिमांशु टंडन आदि मौजूद थे।
