लखनऊ: एक IPS अफसर को केंद्र में दी गई तैनाती, सात को मिला प्रमोशन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार ब्यूरो, लखनऊ। उप्र कैडर के एक आईपीएस अफसर को केंद्र में तैनाती दी गई है, जबकि सात अफसरों को प्रोन्नति देकर एडीजी बनाया गया है। डीजीपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अफसर पीयूष आनंद को केंद्र में तैनाती दी गई है।

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही अपर महानिदेशक (जीआरपी) के पद पर रहे पीयूष आनन्द को एडीजी (प्रशासन) के पद पर तैनाती दी गई थी। अब उन्हें केंद्र में केंद्रीय औद्धोगिक सुरक्षा बल का अपर महानिदेशक बनाया गया है।

वहीं, डीपीसी के बाद आईजी के पद पर रहे सात आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति देकर अपर महानिदेशक बनाया गया है। इसमें उप्र. के 1998 बैच के आईपीएस अफसर भगवान स्वरूप, अमित चन्द्रा, एसके भगत, सत्यनारायण और पद्मजा चौहान शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट में ज्वॉइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया और गृह सचिव बीडी पॉल्सन को भी प्रमोशन देकर एडीजी बनाया गया है।

दो पीपीएस अफसर बदले
शासन ने गुरुवार को दो पीपीएस अफसर भी बदल दिए। इसके तहत डिप्टी एसपी संतोष कुमार सिंह का तबादला उन्नाव जिले में किया गया है, जबकि राकेश कुमार सिंह को आगरा कमिश्नरेट में एसीपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:-अनंत अंबानी का राधिका के साथ हुआ रोका, श्रीनाथजी मंदिर में सेरेमनी

संबंधित समाचार