UP: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, “भारतीय क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत जी कार दुर्घटना में चोटिल होने के सूचना प्राप्त हुई है। मैं ईश्वर से ऋषभ पंत जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

गौरतलब है कि ऋषभ पंत के साथ दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार का शीशा तोड़कर उन्‍हें समय रहते बाहर निकाला गया। जिसके बाद कार में आग लग गई। ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल लाया जा रहा है। खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का बढ़ सकता है कार्यकाल

संबंधित समाचार