लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का बढ़ सकता है कार्यकाल
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव का दायित्व निभा रहे दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि उनका कार्यकाल 6 माह विस्तार करने की तैयारी हो रही है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दुर्गा शंकर मिश्र के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया गया है, किसी भी समय आदेश आ सकता है। बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्र वर्ष 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं और उन्हें 30 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया था।
यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड 2023 एग्जाम : तैयार हुआ परीक्षा कार्यक्रम, जल्द होगी घोषणा
