मुरादाबाद: विवाहिता ने फंदे से लटक कर दी जान, हत्या का आरोप
कटघर थाना क्षेत्र में गोविंद नगर ब्लाक-सी की घटना
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक विवाहिता ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव कब्जे में लिया। मायके वाले ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : तेरा जैसा यार कहां....बाइक पर युवक को स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
यह घटना गोविंद नगर ब्लाक-सी में शनिदेव मंदिर के पास की है। पीतलबस्ती चौकी के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे 112 डायल पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। परिजन लगातार आवाज दे रहे हैं।
फिर भी महिला कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही। पीआरवी की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे में पहुंची। कमरे में वीरा (25) पत्नी इंद्रवीर फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि वीरा शुक्रवार सुबह चार वर्षीय अपनी भतीजी को मायके गांव नजरपुर थाना मूंढापांडे छोड़ने गई थी।
यहां से लौटकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, वीरा व उसके ससुरालियों में बीते कई महीने से अनबन चल रही थी। इस वजह से सास- ससुर ने वीरा व उसके पति इंद्रवीर को परिवार से अलग कर दिया। फिर भी गृह कलह खत्म नहीं हुआ। वीरा व उसका पति मकान के दूसरी मंजिल पर निवास करते थे। महज एक वर्ष पहले ही वीरा व इंद्रवीर की शादी हुई थी। महिला द्वारा खुदकुशी करने की सूचना उसके मायके वालों को दी गई।
वहीं मृतका के पिता जगदीश कटघर पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 20 मई 2022 को उन्होंने अपनी बेटी वीरा की शादी इंद्रवीर से की। जमीन बेचकर इंद्रवीर व उसके घर वालों को उन्होंने पांच लाख रुपये नकद व दो लाख रुपये का दहेज का सामान दिया। दहेज से ससुराली असंतुष्ट थे। ऐसे में शुक्रवार को दहेज लोभी आरोपियों ने वीरा को फंदे पर लटका कर मार डाला। आरोपों के बावत कटघर थाना प्रभारी राजीव पांचाल ने कहा कि घटना की जांच हो रही है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से छेड़खानी, परिजनों ने आरोपियों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
