लखनऊ : 12 आईएएस के प्रमोशन की अधिसूचना जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश में 12 आईएएस अफसरों को प्रमोट किए जाने को लेकर शासन की ओर से अधिसूचना कर दी है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने 107 आईएएस  अफसरों की पदोन्नति के संर्दभ में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की गई थी। जिसमें  इन अफसरों को प्रमोट करने का फैसला कमेटी ने लिया था। शनिवार को 12 आईएएस के प्रमोशन की अधिसूचना जारी कर दी है। कयास लगाए जा रहे है कि बाकी आईएएस अफसरों के प्रमोशन की जल्द ही अधिसूचना जारी होगी।

आईएएस आलोक कुमार तृतीय और अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पनधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमो किय गया। वहीं सुहास एलवाई, चैत्रा वी, डॉ. मधुर कुमार स्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय कुमार और डॉ. आदर्श सिंह को सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है।

 राज्यपाल के आदेश पर यह अधिसूचना नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला की ओर से जारी की गई है। कल से यानि एक जनवरी 2023 के सभी अधिकारी अपने नए पद को सुशोभित करेंगे.। कुछ दिनों में इन सभी आईएएस अफसरों को उनके पद की जगह नई पोस्टिंग दी जाएगी, जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : देशभक्ति के रंग से सराबोर रहा अयोध्या महोत्सव

संबंधित समाचार