अयोध्या : देशभक्ति के रंग से सराबोर रहा अयोध्या महोत्सव
अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या महोत्सव में सुरक्षा बलों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तो पूरा परिसर देश भक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट छोटेलाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में सेकेंड इन कमांड सरकार राजा रमन, डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार, सहायक कमांडेंट भारतेंद्र सिंह चौहान व आरएन चौहान रहे।
महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों का देश के प्रति समर्पण का परिणाम है कि आज हम अपने घरों में आराम से बैठे हैं। हम अपने घरों में पर्व व त्योहार मनाते हैं लेकिन हमारे सुरक्षाबल विपरीत परिस्थितियों में भी देश के लिए अपना सर्वोच्च समर्पण करने के लिए तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर रवि तिवारी, आकाश, अरुण, नाहिद, रेणुका रंजन श्रीवास्तव, बलवीर सिंह, विवेक पाण्डेय, विजय, रणजीत यादव, पूजा अरोड़ा, ऋचा उपाध्याय व राजेश गौड़ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : व्यवसायी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
