साल 2023 के पहले दिन लखनऊ के मंदिरों में जुटी भक्तों की भीड़, किए दर्शन-पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में नव वर्ष 2023 के मौके पर साल के पहले दिन मंदिरों में भगवान के दर्शन कर भक्त कामना कर रहे हैं। मंदिरों में सुबह से ही भीड़ जुटी हुई है। लखनऊ के अलीगंज स्थित प्रतिष्ठित पुराने हनुमान मंदिर में भक्तों ने बजरंगबली के दर्शन कर नए वर्ष की एक दूसरे को बधाई दी और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Image Amrit Vichar(18)

यहां भक्तों की भीड़ सुबह से ही जुट गई थी। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर में भी भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। मंदिरों में क्या आम और क्या खास सब एक कतार में खड़े दिखे। इसी तरह से मनकामेश्वर वार्ड में बने मनकामेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर नए वर्ष की लोगों ने शुरुआत की। 

यहां महंत दिव्या गिरी का भी बहुत सारे भक्तों ने आशीर्वाद लिया। हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भक्त बजरंगबली का को प्रणाम कर आशीर्वाद लेते नजर आए। दरअसल अधिकांश लोगों का मानना है कि साल का पहला दिन है क्योंकि भगवान का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें तो यह ज्यादा बेहतर है।

यह भी पढ़ें:-New Year 2023: नए साल पर मंदिरों में लगी भक्तों भीड़, धार्मिक अंदाज में दिखाई दी 2023 की पहली सुबह

संबंधित समाचार