JWS समूह EV खंड में करेगा प्रवेश, चार पहिया वाहन बनाने की तैयारी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। सज्जन जिंदल की अगुवाई वाला जेएसडब्ल्यू समूह इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बनाने पर विचार कर रहा है। समूह के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जेएसडब्ल्यू समूह के मुख्य वित्त अधिकारी शेषगिरी राव ने कहा, समूह ने पहले भी ईवी विनिर्माण योजनाओं की संभावनाएं तलाशी थीं, लेकिन अब यह विचार आकर्षक होता जा रहा है। जेएसडब्ल्यू समूह की नए क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि ईवी के विनिर्माण पर समूह स्तर पर सक्रिय रूप से चर्चा की जा रही है।

राव ने कहा कि समूह चार पहिया वाहन बनाने पर विचार कर रहा है। विनिर्माण स्थल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर फैसला किया जाना बाकी है।

ईवी विनिर्माण संयंत्र की शुरुआत की समय सीमा पर उन्होंने कहा, यह (योजना) उन्नत चरणों में है।'' जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील के पास तमिलनाडु के सलेम में एक इस्पात संयंत्र है। यहां कंपनी ऑटो श्रेणी का इस्पात तैयार करती है। 

ये भी पढ़ें : GST संग्रह दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़कर हुआ 1.49 लाख करोड़ रुपये 

संबंधित समाचार