बिजली खपत दिसंबर में 11 फीसदी बढ़कर 121.19 अरब यूनिट रही
नई दिल्ली। भारत की बिजली खपत दिसंबर 2022 में सालाना आधार पर 11 फीसदी से अधिक की वृद्धि के साथ 121.19 अरब यूनिट रही है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 में बिजली की खपत 109.17 अरब इकाई रही थी जबकि दिसंबर 2020 में खपत 105.62 अरब इकाई से अधिक थी। एक दिन में सर्वाधिक मांग की आपूर्ति दिसंबर 2022 में बढ़कर 205.03 गीगावॉट हो गई।
ये भी पढ़ें- GST संग्रह दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़कर हुआ 1.49 लाख करोड़ रुपये
दिसंबर 2021 में यह 183.24 गीगावॉट और दिसंबर 2020 में 182.78 गीगावॉट थी। बिजली खपत में वृद्धि बताती है कि दिसंबर में आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार भी कायम रही है। विशेषज्ञों ने कहा कि जनवरी में गरमी देने वाले उपकरणों का विशेषकर देश के उत्तरी भागों में इस्तेमाल बढ़ने तथा आर्थिक गतिविधियों में और तेजी आने से बिजली की मांग और खपत और बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें- Hyundai Motor India की बिक्री दिसंबर में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 57,852 इकाई हुई
