मेरठ: एक प्रयास ने निराश्रित बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया नववर्ष

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। एक प्रयास की सदस्याओं ने नववर्ष को अलग ढंग से सेलिब्रेट किया। एक प्रयास की सदस्याएं अध्यक्ष ममता सिंघल की अगुवाई में कैंट स्थित ज्योति निवास पहुंची। सदस्याओं ने यहां रह रही करीब चार दर्जन निराश्रित बच्चियों को चाकलेट, नमकीन, केक, मौजे, टोपी और उपहार बांटे। विशेष बच्चे एक प्रयास की सदस्याओं का साथ पाकर बहुत खुश नजर आए। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: अंगीठी जलाकर सोया था पूरा परिवार, मौत

इस अवसर पर ममता सिंघल ने कहा कि संगठन का संकल्प है जरुरतमंद को सहायता उपलब्ध कराना। दो साल से संगठन हर तरह से सेवा करता आ रहा है। वर्ष 2023 में भी संगठन सेवा कार्यों में बढ चढ़कर भाग लेगा। जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, महानगर अध्यक्ष रीतू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ज्योति खुराना, नीतू गुप्ता, सीमा गुप्ता, नीरज यादव, रश्मि वर्मा, पूनम सिंघल, एडवोकेट प्रतिमा आदि का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें- मेरठ: मां भगवती और सुंदरकांड का आयोजन, जमकर उमड़े श्रद्धालु

 

संबंधित समाचार