UP: Corona ने बढ़ाई सरकार की चिंता, सीएम योगी ने टीम-9 के साथ की बैठक, दिये ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। कोरोना ने यूपी में भी चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ स्थित लोकभवन में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने यूपी में विदेश से आने वालों की निगरानी के निर्देश दिए। उन्‍होंने कोरोना संक्रमितों की पहचान और तत्‍काल इलाज के लिए टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया। इसी सीएम योगी के साथ सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीकाकरण बढ़े। इसके अलावा विदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। नए वैरिएंट पर सतत् नजर रखी जाए। सभी नए मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए।  मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में आईसीयू तथा वेटिंलेटर की उपलब्धता के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों, अन्य डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित व्वयस्था की जाए।

यह भी पढ़ें:-यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: OBC Reservation मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होगी सुनवाई

संबंधित समाचार