मुरादाबाद : गरीबों-जरूरतमंदों की मदद के लिए उठे हाथ, ठंड से राहत देने को बांटे कंबल
उप जिलाधिकारी ने स्वंयसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को आगे आने के लिए कहा
मुरादाबाद। ऑल इंडिया तुर्क फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम रसूलपुर हमीर के समय समाज सेवी हाजी गुलाम जिलानी ने गरीबों, जरूरतमंद 500 लोगों को कंबल वितरित किया। विकासखंड कुंदरकी के गांव रसूलपुर हमीर निवासी समाज सेवी हाजी गुलाम जिलानी ने बताया कि इस वर्ष कड़ाके की सर्दी पड़ रही है ऐसी परिस्थितियों में गरीबों, दिव्यांगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित कर रहे हैं।
उप जिलाधिकारी बिलारी राज बहादुर सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण की शुरुआत की। ग्राम रसूलपुर हमीर लालपुर गंगवारी मिलक नगालिया कूरी बरैठा हिसामपुर मुन्डी मिलक मदारपुरा ललवारा भीकमपुर डींगरपुर गांव के व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। उप जिलाधिकारी ने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण एक पुण्य का कार्य है। इस तरह के कार्य मानवता के लिए व्यक्ति को सदैव कार्य करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर कोतवाली मैनाठेर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के अतिरिक्त मशहूर हुसैन, डॉ. मुहम्मद जावेद, गुलाम गौस, हाफिज मुस्लिम, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद नासिर, नवाब हुसैन, तौफीक हुसैन, मोहम्मद जमाल, डॉक्टर जीशान, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद असलम, अशरफ हुसैन व सद्दाम हुसैन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ठंड से राहत नहीं, न्यूनतम तापमान में कमी से जनजीवन प्रभावित
