लखनऊ : 2047 के लिए अभी से काम करेगा एलडीए
पोर्टल लगभग तैयार, शहर वासी देंगे विकास के सुझाव
, 27 साल बाद कैसी होगी राजधानी, अभी से तैयारी
अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर के विकास को लेकर वर्ष 2047 के लिए अभी से योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसे लखनऊ@2047 नाम दिया गया है। 27 साल बाद आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर लोगों के अनुसार शहर में क्या नया होना चाहिए और पुराने में क्या बदलाव चाहिए, इस तरह के 15 बिंदुओं पर बच्चे, बड़े व बुजुर्ग सभी के सुझाव लिए जाएंगे।
जिस पर जिला प्रशासन के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण अभी से काम करेगा और उसी आधार पर शहर को आगे के लिए विकसित करेगा। सुझाव के लिए लखनऊ@2047 नाम से पोर्टल बनाया जा रहा है, जो लगभग तैयार हो गया है। शहर वासी व्हाट्सएप, ई-मेल व ड्राॅप बाॅक्स के माध्यम से भी सुझाव दे सकेंगे। ड्रॉप बॉक्स स्कूल-कॉलेज, सरकारी परिसर व शहर के प्रमुख स्थानों पर रखे जाएंगे। विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि पोर्टल प्रक्रिया में है। मंडलायुक्त व उपाध्यक्ष इसे लांच करेंगे।
300 शब्दों तक लिए जाएंगे सुझाव
मंडलायुक्त/चेयरमैन लखनऊ विकास प्राधिकरण डॉ. राेशन जैकब की लखनऊ@2047 योजना है। जिससे 27 साल बाद शहर की परिकल्पना कैसी हो ये से तय हाेगा। इसमें शहरवासियों की राय बेहद जरूरी है। अधिकतम 300 शब्दों में सुझाव लिए जाएंगे। जिनका विशेषज्ञों की कमेटी अवलोकन एवं परीक्षण करेगी। इसमें जिन 10 लोगों के सुझाव सर्वश्रेष्ठ होंगे उन्हें चुनकर पुरस्कृत किया जाएगा। छात्र-छात्राओं की भी सहभागिता ली जाएगी। आर्किटेक्ट अलग-अलग क्षेत्रों के विकास व सौंदर्यीकरण की या बनाएंगे।
यहां भी हाेगा विकास
शहीद पथ से लेकर अर्जुनगंज, मरी माता मंदिर, लालबत्ती चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, ताज होटल, गोमती नगर के अन्य क्षेत्र, कमता चौराहा, पाॅलीटेक्निक चौराहा, चौक का हेरिटेज क्षेत्र व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से बुद्धेश्वर के रूट पर डेवलपमेंट प्लान बनाकर काम होगा।
इन 15 बिंदुओं पर लिए जाएंगे सुझाव
योजना, आर्ट, कल्चर एंड हेरिटेज, मोबिलिटी/ट्रांसपोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सर्विसेज, पर्यावरण, गर्वनेंस, आजीविका एवं रोजगार, क्यूजीन एंड क्राफ्ट, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी एंड इलेक्ट्राॅनिक्स, टूरिज्म, स्पोर्ट्स व री-क्रिएशन एंड इंटरटेन्मेंट।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : नए साल पर 103 वर्ष की हुई वन ग्राम की राम दुलारी, धूमधाम से मना जन्मदिन
