गोंडा : इलेक्ट्रिक गोदाम से लाखों रुपये के कॉपर वायर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

चार दिन के भीतर चोरों ने दो बार दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

अमृत विचार, गोंडा । नगर कोतवाली क्षेत्र के परेड सरकार स्थित एक इलेक्ट्रिक गोदाम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए 240 बंडल कॉपर का तार चुरा चुरा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के परेड सरकार के रहने वाले इरशाद अली के मुताबिक लखनऊ रोड के समीप गोपाल टावर में उसकी रौनक मोबाइल एवं इलेक्ट्रिक की दुकान है। दुकान के पीछे उसने मकान बना रखा और उसके बगल में ही गोदाम बना हुआ है। इरशाद ने बताया कि 28 दिसंबर की रात को अज्ञात चोर उसके गोदाम में घुस आए और गोदाम में रखा 130 बंडल कॉपर का तार चोरी कर ले गए।

सुबह जानकारी होने पर उसने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। कार्रवाई ना होने से चोरों का मनोबल बढ़ गया और एक जनवरी को चोरों ने फिर से गोदाम को निशाना बनाते हुए 110 बंडल कॉपर वायर चुरा लिया। पीड़ित इरशाद मंगलवार को फिर से कोतवाली पहुंचकर चोरी की वारदात की सूचना दी और लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

इरशाद ने बताया कि चोरी गए कॉपर वायर की कीमत लाखों रुपए में हैं। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है और मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : छात्र की मौत से क्षुब्ध छात्र संगठनों ने नेपालगंज में किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार