बहराइच : छात्र की मौत से क्षुब्ध छात्र संगठनों ने नेपालगंज में किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

ट्रक से रौंदकर साइकिल सवार छात्र की दर्दनाक मौत

अमृत विचार, रुपईडीहा (बहराइच)। नेपालगंज के भानुभक्त चौक पर ट्रक से रौद कर छात्र की दर्दनाक मौत से क्षुब्ध विभिन्न छात्र संगठनों ने सोमवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इसके चलते यातायात प्रभावित रहा।

नेपालगंज के न्यू रोड स्थित भानुभक्त चौक के समीप दैलेख निवासी 17 वर्षीय रत्न बहादुर दरलामी की शनिवार को ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में छात्र के परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसकी सूचना  विभिन्न छात्र संगठनों को मिली तो सभी आंदोलित हो उठे।

छात्र संगठनों ने सोमवार को नेपालगंज भानु भक्त चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस सम्बंध में बांके के डीएसपी रामप्रसाद घर्ती मगर ने बताया कि नारायणी सेवा समिति के ट्रक से दुर्घटना हुयी थी, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को बरामद कर लिया गया है। पीड़ित परिवार के लोगो के साथ निरंतर बात चल रही है।

डीएसपी ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा ट्रक चालक को फांसी दिये जाने की मांग की जा रही है, जबकि नेपाल में फांसी का कोई कानून नही है। छात्र संगठनों को समझा-बुझाकर शांत किया गया है, शीघ्र ही पीड़ित परिवार से वार्ता कर समस्या को सुलझाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने से हड़कंप, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

संबंधित समाचार