कासगंज: फांसी के फंदे पर लटका मिला शख्स का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कासगंज, अमृत विचार। जनपद की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के हीरापुर गांव में एक अधेड़ का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी हुई है।

आपको बता दें घटना सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर की है। जहां का रहने वाला 55 वर्षीय रोहन पाल मंगलवार को अपने ही घर मे फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया जाता है रोहन पाल घर में अकेला रहता था। रोहन के तीन बेटे जो दिल्ली में रहते है। जैसे हीं गांव के लोगों ने कमरे में रोहन पाल का शव फांसी पर लटका देखा, तो घर के लोगो मे चीख पुकार मच गई और आनन-फानन में गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम गांव पहुंची।  जहां पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना के बाद डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके के साक्ष्य भी एकत्रित किये है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संबंधित समाचार