सुल्तानपुर : खतरों से खेल रहे गौरा पांडेयपुर के बाशिन्दे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जुगाड़ू लकड़ी पुल के सहारे आवागमन को मजबूर, ग्रामीणों ने की पुलिया बनवाए जाने की मांग

अमृत विचार, सुलतानपुर। विकास खंड भदैंया क्षेत्र से गुजरे रामगंज राजबहा नहर के गौरा पांडेयपुर तथा पूरेकिरता गांव के निकट दशकों से बना लकड़ी का पुल कभी भी लोगों के लिए मुसीबत साबित हो सकता है। इस पुल के सहारे पूरेकिरता सहित आधा दर्जन गांव के निवासियों का आवागमन होता है। इन गांवो की पचास प्रतिशत खेती की देखभाल भी उस पार के रामपुर नरहरपुर गांव में होती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मौके पर स्थाई पुलिया बनाए जाने की मांग की है।

भदैया विकासखंड से गुजरे शारदा सहायक खंड 49 की रामगंज राजबहा पर ग्राम पंचायत पाल्हनपुर के पूरेकिरता तथा गौरा पांडेयपुर गांव के निकट एक दशक से ग्रामीणो ने बास लकड़ी के पुल का निर्माण किया है।  जिसके  सहारे राहगीरों एवं पूरेकिरता प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों तथा नरहरपुर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओ का इसी लकड़ी के पुल से होकर आवागमन होता है।

वहीं किसानों को अपनी खेती के लिए ट्रैक्टर व बैलों को जोतने के लिए दो किलोमीटर दूरी पर स्थित घूम कर नरहरपुर एंव पाल्हनपुर पुल से होकर गुजरना पड़ता है। टूटी लकड़ी पुल होने के कारण कभी भी किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है। अब तक दो लोग इस लकड़ी के जुगाड़ू पुल से हादसे का शिकार हो चुके हैं। ग्राम प्रधान पाल्हनपुर राजेश यादव सहित राम मनोरथ, दीनदयाल, हरिकृष्ण, देवनरायन, कृपाशंकर, आदि ग्रामीणों ने डीएम से मौके पर पुलिया बनवाऐ जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ अभियान को बनाए सफल- डीएम

संबंधित समाचार