बरेली: नए साल पर नैनीताल जाना पड़ा महंगा, नौ लाख की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नववर्ष के मौके पर नैनीताल घूमने गए एक व्यक्ति के घर के चोरों ने ताले चटका दिए। वापस आने पर पीड़ित ने देखा तो पता चला कि चोर 1.5 नकदी समेत करीब नौ लाख रुपये की चोरी करके ले गए। पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ऐसी भी क्या जल्दी...आदेश हुए नहीं, मरीजों से वसूलने लगे पर्चा शुल्क

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नरकुलागंज निवासी विनोद अग्रवाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह पत्नी ऊषा अग्रवाल और बेटे ईशान अग्रवाल के साथ 31 दिसंबर को नववर्ष के उपलक्ष्य में नैनीताल गए थे। वहां से 2 जनवरी को रात 9.45 बजे वापस आए तब देखा कि घर के मुख्य दरवाजे व अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े हैं। बताया कि चोर उनके घर से 12 तोला सोने के जेवर, 1 किलो चांदी के जेवर और 1.50 लाख रुपये ले गए।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी रात 10 बजे तक का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि पुलिस को अब तक किसी बदमाश का कोई सुराग नहीं मिला है। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में बना बुजुर्ग-दिव्यांगों के लिए अलग पर्चा काउंटर

 

 

 

संबंधित समाचार