सुल्तानपुर : कारसेवक राम बहादुर की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई
अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुलतानपुर। मंगलवार को जयसिंहपुर के सरतेजपुर गांव में कारसेवक राम बहादुर की 33वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र काली सहाय वर्मा ने कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने हिस्सा लिया। उन्होनें बलिदानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उन्होंने कहा कि आज हम रामबहादुर वर्मा को सच्ची श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। क्योंकि राम मंदिर बनने का उन्होंने जो सपना संजोया था, अब वह साकार हो रहा है। विधायक ने कहा कि हमारी हिंदू संस्कृति और आस्था की रक्षा करते हुए रामबहादुर ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि शंकर वर्मा, महामंत्री रत्नेश तिवारी ने रामबहादुर के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक सच्चे वीर पुरुष थे। आजीवन उनकी शहादत को याद किया जाएगा। इससे पहले सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, वरिष्ठ उद्यमी व समाजसेवी धर्मदेव शुक्ल, प्रधान मूंगर अनूप वर्मा, अक्कू पांडेय, सुरेंद्र मिश्र, राजा तिवारी आदि ने कारसेवक राम बहादुर की प्रतिमा पर उनके बेटेे काली सहाय वर्मा के साथ माला पहनाकर उनके बलिदान को याद किया।
कौन थे कारसेवक राम बहादुर वर्मा
अयोध्या में विवादित स्थल पर कारसेवा के दौरान 30 अक्टूबर 1990 में राम बहादुर को कारसेवा के दौरान गोली लगी थी। 12 दिन अयोध्या के अस्पताल में उनका इलाज चला, फिर यहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। लगभग ढ़ाई महीने इलाज के बाद तीन जनवरी 1991 को उनकी मृत्यु हो गई थी। गांव में ही उनकी समाधि बनी है। भाजपा सरकार के कई मंत्री अब तक कारसेवक राम बहादुर धाम तक आ चुके है। कारसेवक के बेटे काली सहाय बताते हैं कि हर वर्ष 3 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।
यह भी पढ़ें :-सुल्तानपुर : रास्ते पर गेट लगाने से मना करने पर बुजुर्ग को पीटा, केस दर्ज
