सुल्तानपुर :  रास्ते पर गेट लगाने से मना करने पर बुजुर्ग को पीटा, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुलतानपुर। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक मार्ग खडंजा पर गेट लगाकर अवरुद्ध कर रहे थे। जिसका बुजुर्ग ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। बुजुर्ग की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने रास्ता अवरुद्ध कर रहे व बुजुर्ग की पिटाई करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सिकरा अमिलिया गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग बद्री प्रसाद सिंह ने जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव निवासी जयप्रकाश सिंह सार्वजनिक मार्ग खंडजा पर गेट लगाकर रास्ते को अवरुद्ध कर रहे थे। जिस पर मैंने विरोध किया तो बीती रात लगभग डेढ़ बजे मेरे घर पर आकर जयप्रकाश, विकास, रमन, विकास उर्फ गोलू ने लाठी डंडा व हाथ पैर से पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की तहरीर पर जांच पड़ताल करते हुए सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व अन्य धाराओं में लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : खतरों से खेल रहे गौरा पांडेयपुर के बाशिन्दे

 

 

संबंधित समाचार