बहराइच : मिनी ट्रक की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने बहराइच लखनऊ मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करवा कर रुकवाया दुर्घटनाग्रस्त ट्रक 

अमृत विचार, जरवल रोड (बहराइच)। तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से मंगलवार शाम को बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जबकि दुर्घटना कर भाग रहे मिनी ट्रक को घाघरा घाट के निकट बहराइच लखनऊ मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करके रोका गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

 श्रावस्ती जिले के ग्राम हरैया बरई निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी 26 वर्षीय रीमा वर्मा व 4 वर्षीय पुत्र को बाइक पर बिठाकर बहराइच से लखनऊ की ओर जा रहे थे। तभी जरवल रोड क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर ग्राम झुकिया के निकट बहराइच से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक उछलकर दूर जा गिरी।

जबकि मनोज और उनकी पत्नी रीमा बच्चे समेत सड़क पर गिरे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े लहूलुहान दंपति और पुत्र को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने रीना वर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल पिता व पुत्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर घाघरा घाट स्टेशन के निकट घेराबंदी कर दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपी चालक तेज रफ्तार में गाड़ी भगाता रहा, जिस पर घाघरा घाट पुलिस चौकी को सूचना देकर बहराइच लखनऊ मार्ग पर बीच में ट्राली खड़ी करवाकर मिनी ट्रक (डीसीएम) को रोककर कब्जे में लिया । लेकिन डीसीएम चालक पास के गन्ने के खेत मे घुसकर फरार हो गया। मृत महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : कारसेवक राम बहादुर की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई

 

 

 

संबंधित समाचार