मुरादाबाद : जगद्गुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य ने भारत जोड़ो यात्रा की बात के सवाल पर कसा तंज, बोले- राहुल गांधी आखिर कब तक खाली बैठेंगे
भारत जोड़ो यात्रा पर बोले जगद्गुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य, राम मंदिर की खुदाई के 441 प्रमाण में से 437 सही साबित हुए
मुरादाबाद, अमृत विचार। अगले वर्ष अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर तैयार हो जाएगा। मैंने अयोध्या में राम मंदिर की खुदाई के 441 प्रमाण दिए थे जिसमें 437 प्रमाण सत्य निकले। इसलिए अयोध्या के श्रीराम मंदिर का निर्णय हमारे पक्ष में आया। देश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जगद्गुरु ने कहा कि वह कब तक खाली बैठेंगे। राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ने की बात के सवाल पर तंज कसा कि जिसकी जैसी बुद्धि हैं वह वैसे ही बात करेंगे।
यह बातें श्री पद्मविभूषण जगद्गुरु तुलसी पीठाधीश्वर मानस मर्मज्ञ रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने बुधवार को पत्रकारों से कही। वह बुद्धि विहार स्थित एक बैंक्वेट हाल में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में आए हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अयोध्या मामले के सुनवाई में 9 बार हाईकोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट में उनका वक्तव्य पढ़ा गया था।
स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने आगे कहा कि ज्ञानव्यापी मामले में कम समय में निर्णय आ जाएगा। ज्ञानव्यापी हमारा हैं वहां गलत मस्जिद बनाई गई। उसमें निकला शिवलिंग आदि शिवलिंग हैं। ज्ञानव्यापी और मथुरा के मामले में भी वह बयान देंगे।
उन्होंने भारत में कोरोना के प्रभाव को नकारते हुए कहा कि अब कोरोना की लहर नहीं आएगी। उन्होंने लड़कियों को लव जिहाद से बचने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : पूर्व सांसद जयाप्रदा पहुंची कोर्ट, मिली जमानत
