हल्द्वानी: उम्रकैद काट रहे हत्याभियुक्त दलबीर की एसटीएच में मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। सितारंगज जेल में उम्र कैद की सजा भोग रहे हत्याभियुक्त की एसटीएच में मौत हो गई। उसका पिछले दो दिनों से यहां इलाज चल रहा था और सीने में दर्द की शिकायत पर उसे लाया गया था।
हरीपुर हरसान बाजपुर निवासी दलबीर सिंह पुत्र गुरमेस सिंह हत्या के मामले में सितारगंज जेल में बंद था। कोर्ट से दलबीर सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।
चिकित्सकों की मानें तो पूर्व में भी दरबीर को आंतों की तकलीफ थी। जिस पर उसे एसटीएच लाया गया था। हालज नाजुक होने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के बाद वह वापस जेल ले जाया गया था, लेकिन बीती दो जनवरी को सीने में दर्द की शिकायत पर उसे दोबारा एसटीएच लाया गया और चार जनवरी को उपचार के दरम्यान उसकी मौत हो गई।
दरबीर को एसटीएच लाने वाले पुलिस कर्मियों की मानें तो जेल में दरबीर का आचरण अच्छा था और अच्छे आचरण के चलते उसकी रिहाई की फाइल भी तैयार कर ली गई थी। संभवत: इसी जनवरी में दरबीर की रिहाई होनी थी।
