साल 2023 में समाप्त हो सकती है कोरोना महामारीः WHO

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने उम्मीद जताई है कि कोविड-19 महामारी 2023 में समाप्त हो जाएगी।  टेड्रोस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कोविड-19 निस्संदेह अभी भी चर्चा का एक प्रमुख विषय है, लेकिन मुझे विश्वास है और उम्मीद है कि सही प्रयासों से इस साल यह सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल आधिकारिक रूप से समाप्त हो जाएगा।"

उन्होंने कहा कि नैदानिक ​​देखभाल, टीकों और उपचारों में सुधार के कारण दुनिया अब कुछ साल पहले की तुलना में "काफी बेहतर स्थित " में है। उन्होंने कहा कि "परीक्षण, उपचार और टीकाकरण तक पहुंच" में अभी भी काफी असमानताएं हैं और अंततः कोरोना मानव स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और समाज के लिए बड़े पैमाने पर "एक खतरनाक वायरस" बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान में दिसंबर 2019 में दर्ज किया गया था। 

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ है अमेरिका : White House

संबंधित समाचार