यूपी में ओवैसी को लगा बड़ा झटका, अतीक की पत्नी शाइस्ता आज बसपा में होंगी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। गुजरात के अहमदाबद जेल बंद यूपी के बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता आज ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम छोड़कर बसपा का दामन थामेंगी। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार और जोन कोआर्डिनेटर राजू गौतम शाइस्ता को बसपा की सदस्यता दिलाएंगे। शाइस्ता परवीन के साथ सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग भी बसपा का दामन थामेंगे।

अलोपीबाग स्थित सरदार सेवा संस्थान में आयोजित बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवनी बसपा की सदस्यता लेंगी। माना जा रहा है कि इसी सम्मेलन में बसपा शाइस्ता परवीन को प्रयागराज सीट से मेयर का उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है। कार्यकर्ता सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार और जोन कोऑर्डिनेटर राजू गौतम शाइस्ता को बसपा की सदस्यता दिलाएंगे। 

शाइस्ता परवीन के साथ सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग भी बसपा का दामन थामेंगे। शाइस्ता परवीन ने बताया कि वह सदस्यता लेने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने लखनऊ जाएंगी। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आल इंडिया मजलिसे इत्ताहेदुल मुस्लेमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।  

यह भी पढ़ें:-UP Weather अपडेट: यूपी के कई शहरों में कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

संबंधित समाचार