सीएम योगी ने कांग्रेस की 'नीयत' पर उठाए सवाल, कहा- 'भारत जोड़ो' की भावना का सम्मान लेकिन मंशा....

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को अयोध्या के संतों का आशीर्वाद मिला है लेकिन यूपी के सीएम योगी ने कांग्रेस की 'नीयत' पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुंबई में एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में किसी को भी कार्यक्रम आयोजित करने की आजादी है और हमें हर किसी की भावना का सम्मान करना चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा पर योगी ने कहा कि सवाल है कि इसे लेकर उनकी महत्वाकांक्षा और मंशा क्या है? अगर आप जोड़ने की बात करते हैं तो वह आपके काम और बयानों में भी झलकना चाहिए।

सीएम योगी से पहले अयोध्या के संत सत्येंद्र दास से लेकर विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की थी। चंपत राय ने तो यह भी कह दिया था कि प्रधानमंत्री से लेकर संघ तक, किसी ने भी यात्रा की आलोचना नहीं की है। इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ ने भी भारत जोड़ो यात्रा की भावनाओं का सम्मान करने जैसा बयान दिया है।

मुंबई में योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कहा कि सभी को कार्यक्रम आयोजित करने की आजादी है और हमें लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए लेकिन सवाल यह है कि उनकी (राहुल गांधी) की मंशा और महत्वाकांक्षा क्या है? अगर आप जोड़ने की बात कर रहे हैं तो यह आपके काम और बयानों झलकना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : बाइक सवार कंपाउंडर को डीसीएम ने रौंदा, मौके पर मौत...परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार