रामपुर : अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले बचाव पक्ष के अधिवक्ता का जिरह अवसर समाप्त
एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही तारीखें,आज फिर होगी सुनवाई, विवेचक किशन अवतार की होगी गवाही
रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र के मामले में दर्ज मुकदमे में गुरुवार को आजम खां के अधिवक्ता जुबैर अहमद ने तारीख हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर वादी के अधिवक्ता और अभियोजन अधिकारी ने आपत्ति दाखिल की। जिसके बाद खारिज करते हुए बचाव पक्ष का अवसर खत्म कर दिया।अब शुक्रवार को विवेचक किशन अवतार से जिरह होगी।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने के मामले में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा भी आरोपी हैं। पुलिस इस मामले में तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में आजम खां, डॉ. फात्मा और अब्दुल्ला जमानत पर चल रहे हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।
गुरुवार को आजम खां के अधिवक्ता जुबैर अहमद ने तारीख हटाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। जिसको वादी के अधिवक्ता ने आपत्ति दाखिल की। जिसके बाद प्रार्थना पत्र को खारिज आजम खां के वकील का जिरह का अवसर खत्म कर दिया। अब इस मामले में शुक्रवार की तारीख लगी है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी और वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आजम खां के अधिवक्ता का जिरह करने का अवसर समाप्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: पूर्व पालिका अध्यक्ष और पूर्व ईओ की जमानत खारिज
