अयोध्या : कलेक्ट्रेट से सड़क सुरक्षा माह का आगाज, सड़कों पर टूटते नजर आए नियम-कायदे
जिलाधिकारी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सड़कों पर बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के दिखे वाहन चालक
अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में गुरुवार से सड़क सुरक्षा माह का श्रीगणेश हो गया। चार जनवरी तक चलने वाले अभियान के लिए इधर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से यातायात नियमों से जुड़े प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उधर, कलेक्ट्रेट परिसर से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सारे नियम-कानून टूटते नजर आए। रिकाबगंज-पुलिस लाइन चौराहे पर आम लोग ही नहीं बल्कि जिम्मेदारों ने भी यातायात नियमों को तोड़ने में जरा सी भी परहेज नहीं की।
प्रचार वाहन हाइवे और शहर के विभिन्न मार्गों पर ऑडियो, बैनर व होर्डिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेशों का प्रचार करेगा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बचपन से ही सड़क सुरक्षा के नियमों को विद्यालयों में पाठ्यक्रम में गंभीरता से पढ़ाया जाए।
शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा और समीक्षा की जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ऋतु सिंह ने अपील की कि कोहरे में यदि बहुत आवश्यक न हो तो रात में यात्रा न करें। नशे की हालत तनाव, उच्च रक्त चाप की हालत में वाहन न चलाएं। सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर ही वाहन चलायें।
15 दिन प्रर्वतन पर रहेगा फोकस
ऋतु सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के प्रथम 15 दिन जागरुकता पर जैसे विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं, चालकों का हेल्थ कैम्प व 15 दिन प्रवर्तन कार्रवाई पर फोकस रहेगा। उदघाटन समारोह में अपर जिलाधिकारी सलिल पटेल, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ ट्रैफिक प्रमोद यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आरपी सिंह समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-बहराइच : दुबई से घर आ रहा युवक जहरखुरानी का हुआ शिकार
