पीलीभीत: नामचीन रेस्टोरेंट की पनीर की सब्जी में निकली सूड़ी, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के नामचीन होटल से मंगवाए गए खाने में पनीर की सब्जी में सूड़ी निकल आई। जिसके बाद खाना मंगाने वाले राजस्व कर्मियों ने होटल पर धावा बोलकर हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर एफएसडीए टीम पहुंची और सब्जी का नमूना लेकर परीक्षण को भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: रिटायर्ड रोडवेजकर्मी की पेंशन हड़पने और अभद्रता करने में SBI प्रबंधक पर FIR

शहर के नकटादाना चौराहा के पास एक नामचीन खाने का होटल है। बड़ी संख्या में लोग यहां खाना खाने पहुंचते हैं। खासकर सरकारी विभागों के कर्मचारियों की आवाजाही अधिक रहती है। गुरुवार को सदर तहसील में तैनात कुछ राजस्व कर्मियों ने 70 रुपये कीमत वाली चार खाने की थाली ऑर्डर की। इस पैक्ड थाली को खोलकर खाना खाने वाले थे कि अचानक एक कर्मचारी की नजर पनीर की सब्जी में पड़ी सूड़ी पर चली गई। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। 

कर्मचारियों में इसे लेकर नाराजगी दिखी और वह कुछ ही देर में होटल पर पहुंचकर नाराजगी जताने लगे। इसे लेकर हंगामा होने लगा। साक्ष्य के तौर पर सब्जी में सूड़ी के फोटो वीडियो भी बना लिए गए थे। इसकी सूचना एफएसडीए (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) टीम के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी होटल पर पहुंचे और जानकारी करने के बाद सैंपल भरा। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बना रहा। उधर, होटल स्वामी की ओर से इसे लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और चुप्पी साध ली गई। 

काम की वजह से कर्मचारी घर पर खाना खाने जा नहीं पाए। इस पर हम चार थाली पैक कराकर सदर तहसील ले गए थे। वहां पर पनीर की सब्जी में सूड़ी निकली। जिसे अधिकारियों को भी दिखाया गया था।- भुवनेश कुमार, कर्मचारी।

सदर तहसील के कुछ कर्मचारी नकटादाना चौराहे स्थित रामचंद्र भोजनालय से खाना पैक करवाकर ले गए थे। उनकी शिकायत थी कि पनीर की सब्जी में सूड़ी निकली है। मौके पर टीम भेजकर सब्जी का सैंपल भरवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।- शंशाक त्रिपाठी, अभिहीत अधिकारी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: फसल की रखवाली कर रहे युवक पर बाघ ने बोला हमला, मचा हड़कंप

 

 

संबंधित समाचार