पीलीभीत: फसल की रखवाली कर रहे युवक पर बाघ ने बोला हमला, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

वन विभाग की टीम नहीं लगा पा रही बाघ का सुराग

अमृत विचार, दियोरिया कला। बीते कई दिनों से दियोरिया क्षेत्र में बाघ ने डेरा जमा हुआ है। जो अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। गन्ने की छिलाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला बोल दिया। जिसमें वह बाल बाल बच गया। उसके पालतू कुत्तों के आ जाने से बाघ गन्ने की खेतों की ओर निकल गया। लेकिन बाघ की दस्तक को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

मंगलवार देर शाम खपटिया गांव निवासी नन्कू मौर्या अपने घर से कुछ दूरी पर अपने खेत में गन्ने की छिलाई कर रहा था। तभी अचानक गन्ना छिलाते वक्त बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। बाघ को देखकर वह सहम गया। किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। घर में पालतू कुत्ते बाघ को देखकर भौंकना शुरू हो गया।

शोर शराबा होने पर बाघ दोबारा से गन्ने के खेत में चला गया। बाघ की दस्तक की वजह से गांव में दहशत बनी हुई है। इधर, बुधवार को क्षेत्र के शाहजी की मजार किनारे निगोही रजवाहा पकड़िया गांव के पास बाघ के पदचिन्ह मिले। 12 दिन पहले गन्ने के खेत से निकले बाघ ने आवारा पशुओं पर हमला बोल दिया था। बाघ की लोकेशन ट्रेस करने को वन विभाग की टीम लगी हुई है। लेकिन बाघ का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

संबंधित समाचार