बरेली : खेत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
बरेली, अमृत विचार। जिले के थाना सिरौली के गांव पिपरिया उपराला में गन्ने की खेत में एक महिला का शव मिला है। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर मजौद रही। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच कर खोज बीन में जुट गई है।
बरेली के थाना सिरौली के गांव पिपरिया उपराला में गन्ने की खेत में एक महिला का शव मिला है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच कर खोज बीन में जुट गई है।@bareillypolice #bareillypolice @Uppolice #bareillynews#Amritvicharnews pic.twitter.com/BnKfAjt2V4
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 6, 2023
ये भी पढ़ें:-बरेली क्लब मैदान में दिखेगी पहाड़ों की संस्कृति, विधि-विधान से हुआ उत्तरायणी मेले का भूमि पूजन
