बलिया में कोटेदारों ने जलाया सांसद संजय सिंह का पुतला, इस बात पर जताया रोष 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर कोटेदार बेहद नाराज हैं। सदन में कोटेदारों के विरुद्ध की गई टिप्पणी से उनमें आक्रोश है। कोटेदारों ने शुक्रवार को बलिया के बांसडीह तहसील में सांसद के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए तहसील मुख्यालय के गेट पर संजय सिंह का पुतला फूंका।  

कोटेदारों ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सांसद ने अगर सार्वजनिक रूप से कोटेदारों से माफी नहीं मांगी तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। हम कोटेदारों का कमीशन अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत ही कम है। जिसकी वजह से हम लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। कोटेदारों ने सरकार से तत्काल कमीशन बढ़ाए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: ग्राम चौपाल में विधायक ने सुनीं जन समस्याएं, लाभार्थियों से किया संवाद

संबंधित समाचार